SAR क्या होता है इसकी टेस्टिंग कैसे की जाती है?

विशिष्ट अवशोषण दर उस दर का एक माप है जिस पर एक रेडियो आवृत्ति विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र के संपर्क में आने पर मानव शरीर द्वारा ऊर्जा प्रति इकाई द्रव्यमान को अवशोषित किया जाता है। यह अल्ट्रासाउंड सहित ऊतक द्वारा ऊर्जा के अन्य रूपों के अवशोषण को भी संदर्भित कर सकता है। 

SAR Value कैसे Check करे

जैसे की हम सभी जानते हैं कि सभी मोबाइल phone के specific SAR Value होता है. लेकिन अब बात उठती है कई इसे पता कैसे करें तो घबराये नहीं इसे पता करना बिलकुल आसन है बस आपको अपने मोबाइल में dial करना है *#07# और आपके सामने आपके screen में आपके मोबाइल का SAR Value प्रदर्शित हो जाएगा.

SAR Value का full form होता है Specific Absorption Rate (SAR) ये एक मापदंड होता है किसकी मदद से हम ये माप सकते हैं की किसी भी Electronic Device को इस्तमाल करते वक़्त उसमे से कितनी मात्रा में Electromagnetic Waves Radiate हो रही है जो की हमारे शरीर के द्वारा absorb हो रही है. इस rate को मापने के लिए ये देखा जाता है की कितनी Power हमारे कितने वजन के Tissue में absorb हो जाती है. इसकी Standard Measurement को Watts per kilogram (W/kg) में मापा जाता है. ये radiation मुख्यत हमरे शरीर के दो हिस्सों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है एक है हमारा सर और दूसरा सर के निचे वाला हिस्सा यानि की धड़. सर इसलिए क्यूंकि phone में बात करते वक़्त यही हिस्सा सबसे ज्यादा उस radiation field के निकट होता है.

इन्ही radiation को standardized करने के लिए Government ने कुछ fixed Standard बना दिएँ है जिससे ये पता चलता है की इस standard के ऊपर कोई Mobile Manufactures अपनी मोबाइल बना नहीं सकती या बनाकर market में छोड़ नहीं सकती. इनमें India और US की standard सामान है जो है 1.6 Watt per Kilogram (W/kg) जिसे की 1 gram of Tissue को लेकर बनाया गया है. वहीँ European standard के हिसाब से 2 Watt per Kilogram (W/kg) जिसे की 10 gram of Tissue को लेकर बनाया गया है.

Leave a comment