भोपाल से आईं खुशखबरी: अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को दिए स्पेशल मैसेज के साथ कार्ड

3 सप्ताह तक जंग लड़ने के बाद 44 मरीजों ने आखिरकार कोरोनावायरस को मात दे दी। डॉक्टरों की मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर यह सभी बुधवार को बीमारी को हराकर घर लोट गए। घर जाते समय सभी ने एक स्वर में कहा यह बीमारी सर्दी जुकाम से भी साधारण है इसे सोशल डिस्टेंसीन से ही हरा जा सकता है। अस्पताल के कर्मचारियों ने इन मरीजों को कार्ड गिफ्ट किए। सभी कार्ड पर स्पेशल मैसेज था। इससे पहले भी चिरायु अस्पताल से 28 और 5 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉलिंग से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। सीएम ने आरक्षक विरेंद्र चौधरी की पत्नी ज्योति चौधरी से हाल पूछा तो उनके आंसू छलक उठे उन्होंने कहा कि पति, मैं और बेटा पाज़िटिव हो गए थे। हमें लगा कि सब कुछ खत्म हो गया लेकिन अच्छे इलाज की वजह से हमारा पुनर्जन्म हुआ है।
- लाॅकडाउन ब्रेकफास्ट स्पेशल: 5 मिनट में बनाएं बेसन इडली सिर्फ तीन चीजों से
- गर्मियों में तरबूज का शेक नहीं पिया तो क्या पिया।
- लाॅकडाउन स्पेशल ड्रिंक वजन घटाए।लौकी का शेक और जूस।। Bottle guard shake and juice.
- लॉकडाउन में वजन बढ़ गया है तो डाइट में शामिल करें खीरे का यह weight lose juice.
- आम के नवेले स्वादों से भरी रेसिपी। आम की सबसे बेहतरीन रेसिपीज।