“कोरोना लोक डाउन के चलते घर पर बनाये बिस्किट का केक” on YouTube

कोरोनावायरस के चलते लोक डाउन है अब ऐसे समय में अप्रैल माह में काफी लोगों के बर्थडे होंगे अब समस्या यहां आती हैं कि केक कहां से लाएं और मार्केट भी बंद है ।आज हम आपको बहुत ही सरल तरीके से घर में ही बिस्किट से केक बनाने की विधि बताएंगे।

विधि

  • चार 4 पैकेट ओरियो बिस्कुट के लेने हैं।
  • अब बिस्कुट को अच्छी तरह से मिक्सर में पाउडर बना लेंगे।
  • पाउडर बनाने के बाद इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालेंगे
  • एक कप दूध डालकर अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लेंगे।
  • अब इस पेस्ट में स्वाद अनुसार शुगर ऐड करेंगे।
  • इसके इसके बाद एक बर्तन में बटर लगाकर उसमें बटर पेपर को पेस्ट कर देंगे और फिर बर्तन को मध्यम आंच पर एक तवे के ऊपर 30 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे।

Leave a comment