बारिश का मौसम आ चुका है ऐसे में कोरोनावायरस का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। लॉकडाउन भी धीरे-धीरे खुलना शुरू हो गया है। ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा और भी ज्यादा बड़ गया है। निकलते वक्त आपको बहुत सी सावधानियां रखनी होंगी।बारिश के दिनों में चीटियां निकलना आम बात है अपनाऐ यह 5 घरेलू और प्राकृतिक उपाय। चीटियों की समस्या झटपट दूर।
डिस्पोजल रेनकोट का उपयोग करिए
बारिश के मौसम में हर जगह नमी सी बनी रहती है कपड़े भी नहीं सुखते हैं। रेनकोट में भी नमी बनी रहती है और वह सुखता भी नहीं है। मार्केट में डिस्पोजल रेनकोट की भरमार है कोरोनावायरस के इस काल में डिस्पोजल रेनकोट अच्छा ऑप्शन रहेगा। घर से जब भी बाहर जाएं और यदि बारिश हो रही हो तब आप डिस्पोजल रेनकोट का उपयोग करिए ताकि कोरोनावायरस से भी बचाव हो सके।


- Fashionable Oxidized Earrings Vol -3
- Mens Casual Solid Track Pants Vol 3
- घर में टपक रहा हो पानी तो इस्तेमाल करें यह वाटरप्रूफ टेप।
- Veggie Clean, Fruits and Vegetables Washing Liquid, Removes Germs, Chemicals, Waxes, No Soap, 100% Naturally Derived Cleaner, 400 ml
- सुरक्षित और अच्छे रिटर्न चाहते हो तो डाकघर की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सबसे बेहतरीन, जानें क्या है खूबी
कोरोना वायरस का मौसम और तापमान से क्या संबंध है, इस पर अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. इसकी वजह है ये कि यह जानलेवा वायरस महज दो महीने पहले ही अस्तित्व में आया है. हालांकि फ्लू और कोल्ड वायरस का ट्रेंड देखें तो पता चलेगा कि यह ठंड में सक्रिय होता है, जबकि गर्मी में इसमें कमी देखी जाती है. बारिश की जहां तक बात है तो इसके चलते तापमान गिरता है और ठंड बढ़ती है. इसलिए कोरोना वायरस में तेजी आने की संभावना बढ़ जाती है. विशेषज्ञ भी ऐसा मान रहे हैं.
कोरोना वायरस (कोविड-19) ड्रॉपलेट से बढ़ने वाली बीमारी है क्योंकि छींकने या खांसने के बाद इसके ड्रॉपलेट हवा में बिखर जाते हैं. तापमान गिरने पर (बारिश के बाद) हवा में नमी बनती है और इस स्थिति में कोरोना वायरस के ड्रॉपलेट हवा में ज्यादा देर तक मौजूद रह सकते हैं. जैसे-जैसे धूप बढ़ती है वैसे-वैसे हवा में गर्मी बढ़ती है और ऐसे में कोरोना वायरस के ड्रॉपलेट जमीन पर गिरने लगते हैं. इस दशा में इनफेक्शन की संभावना कम होती है, जबकि हवा में तैरते वायरस तेजी से संक्रमण फैला सकते हैं.
Pingback: Anonymous
Pingback: अमिताभ बच्चन और जया की शादी के कुछ यादगार पल – सौंदर्या