
बारिश का मौसम आ गया है ऐसे में किसी किसी के घरों में चीटियां निकल आती हैं और बहुत ही ज्यादा परेशानी भी होती है। क्या चीटियां जमीन में बड़ी गर्मी के कारण बाहर निकल आती हैं।अगर आपके घरों में भी चींटियों की समस्या है तो उनसे बचाव के लिए आप इन नेचुरल और प्राकृतिक घरेलू तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो न ही नुकसानदेह होते हैं और न ही खर्चीले।फैशन टिप्स: समर में केसे दिखें हौट और कूल

घर में अगर बहुत ज्यादा चींटियां हो गई हैं तो यकीनन कई मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किचन में, बर्तनों में, सोफे पर, दीवारों पर सभी जगह चींटियां आतंक मचा सकती हैं। कई बार ये आपको काट भी लेती हैं और इनके साथ क्या-क्या मुश्किलें आती हैं ये तो आप जानती ही होंगी। अब हर बार घर में पेस्ट कंट्रोल तो नहीं करवाया जा सकता है। बार-बार पेस्ट कंट्रोल करवाना हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में क्यों न कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बात की जाए तो बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।रिंकल फ्री और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेस्ट हैं नींबू के ये 4 फेसपैक
1. सिट्रस फ्रूट्स का उपयोग करें-

हो सकता है कि आपको सिट्रस की खुशबू अच्छी लगती हो। यकीनन संतरे, नींबू और ऐसी ही कई सिट्रस फ्रूट्स अनोखी खुशबू भी देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस तरह के फलों से चींटियां बहुत दूर भागती हैं। इसमें सबसे अच्छे नींबू और संतरे ही हो सकते हैं। सूखे हुए नींबू या संतरे के छिलकों को उन जगहों पर डालें जहां से चींटियां बाहर आती हैं। ये चींटियां ही नहीं कॉकरोच भगाने का अच्छा उपाय भी हो सकता है। इसके साथ आप लेमन स्प्रे भी घर में छिड़क सकती हैं।महिलाओं में थायराइड के लक्षण क्या-क्या होते हैं(What are the symptoms of thyroid in women?)
2. खीरे का करें इस्तेमाल-

चींटियां भगाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। खीरे के केमिकल कंपोजीशन में कुछ ऐसा होता है जिससे चींटियां भागती हैं। अगर आपके घर में ऐसी कोई जगह है जहां चींटियां बहुत आती हैं वहां कटा हुआ खीरा रख दें। इससे तुरंत आराम मिलेगा। लेकिन हां, कुछ घंटों के बाद खीरा वहां से हटा दें नहीं तो कॉकरोच हो सकते हैं।शादी हो रही है या होने वाली है तो जरूर करें लड़का लड़की आपस में यह कुछ खास और जरूरी बातें
3. पिपरमिंट
अगर आपके किचन और बाथरूम में बहुत ज्यादा चींटियां हैं तो आप पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल का रुई में लेकर उन जगहों पर रख दें। आप चाहें तो पिपरमिंट सेंट वाला साबुन और पानी मिलाकर चींटियों पर स्प्रे भी कर सकती हैं। ये दूर भाग जाएंगी।
4. दालचीनी का पावडर और तेल
दालचीनी का इस्तेमाल हम मसाले के तौर पर तो करते ही हैं साथ ही साथ दालचीनी फ्लेवर वाला सेंट हम घर में भी लगा सकते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि ये हमारे घर से चींटियां भगाने के लिए कितने काम की साबित हो सकती है। दालचीनी का पाउडर, तेल या दालचीनी की स्टिक सभी इस काम के लिए बहुत अच्छी हैं। आप दालचीनी के तेल को पानी में मिक्स कर अपने घर में छिड़क भी सकती हैं। दालचीनी के फायदे ये हैं कि वो आपका घर भी महका देगी और साथ ही साथ वो चींटियों को भी दूर रखेग
5. कॉफी और पिपरमिंट ऑयल
आप कॉफी के साथ पिपरमिंट ऑयल मिलाकर इसे अपने घर में कई जगह रख सकते हैं। इसकी खुशबू बहुत स्ट्रॉन्ग होती है इसलिए अगर आपको कॉफी की खुशबू पसंद नहीं या पिपरमिंट पसंद नहीं तो ये न करें। पर ये चींटियों को भी दूर भगा सकती है। तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
- Fashionable Oxidized Earrings Vol -3
- Mens Casual Solid Track Pants Vol 3
- घर में टपक रहा हो पानी तो इस्तेमाल करें यह वाटरप्रूफ टेप।
- Veggie Clean, Fruits and Vegetables Washing Liquid, Removes Germs, Chemicals, Waxes, No Soap, 100% Naturally Derived Cleaner, 400 ml
- सुरक्षित और अच्छे रिटर्न चाहते हो तो डाकघर की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सबसे बेहतरीन, जानें क्या है खूबी
Pingback: Anonymous
Pingback: Anonymous