केरल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

केरल में गर्भवती हथिनी को अज्ञात लोगों द्वारा पटाखों से भरा हुआ अनानास खिलाने से उसकी मौत हो गई । इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना केरल के मलप्पुरम जिले की है। जहां एक गर्भवती भूखी हथनी भोजन की तलाश में जंगल से बाहर आ गई। भोजन की तलाश में वह गांव में भटक गई, ऐसे में गांव के कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ शरारत की और उसे अनानास में पटाखे रखकर खिला दिये कुछ ही देर में उसके मुंह में पटाखे फटने लगे। पटाखों से घायल हथनी वहीं गिर पड़ी।

एक शीर्ष वन अधिकारी ने बताया कि वह अपने लिए नहीं बल्कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को खिलाने के लिए इधर उधर भटक रही थी। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।लोग अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से आरोपी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Leave a comment