
इस कोरोनावायरस के मुश्किल दौर में कई लोग ऐसे हैं जो खाली बैठे हैं। सारी राही बंद है नई राहों के तरफ रुक बढ़ाएं। चाहे आमदनी कम हो लेकिन सक्रिय बने रहना है जो कारगर सिद्ध होंगी। नए कोशल सीख जाएं। और अपने ही कौशल में और निखर जाएं।
कंटेंट राइटिंग
यदि आप लिखने में रुचि रखते हैं तो कई वेबसाइट ब्लॉग्स मैगजीन अखबार यह सुविधा दे सकते हैं। इन दिनों अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ने से फ्री लॉन्चिंग बड़ी है यदि आपके पास व्याकरण की अच्छी पकड़ है एक आकर्षक लेखन शैली है और विभिन्न विषयों पर शोध करने और उनके बारे में लिखने में रुचि है तो बतौर फ्रीलांसर आप काम कर सकते हैं।Lockdown: भारतीय महिलाओं का बढ़ रहा बोझ.घर से काम नहीं, दफ्तर खुलने का इंतजार कर रहे है। सर्वे
वेब डेवलपमेंट
यदि आपको कोडिंग और वेबसाइट डिजाइनिंग में रुचि है और इसमें आप की पकड़ अच्छी है तो आप घर बैठे ही वेब डेवलपर के रूप में आसानी से काम कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग के जरिए आप घर बैठे ही वेबसाइट डिजाइनिंग के आर्डर ले सकते हैं।#lockdown: औनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका बढ़ाए बैंक
इलस्ट्रेशन बनाइए
यदि आपको कार्टून बनाने या स्केचिंग करने का शौक है तो आप किसी वेबसाइट या अखबार के लिए यह काम कर सकते हैं।#lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL
ऑनलाइन शिक्षण दीजिए
यदि आप को पढ़ाना अच्छा लगता है या आप किसी स्कूल कॉलेज में शिक्षक हैं तब आप इस काम को बहुत ही अच्छी तरीके से कर सकते हैं। आप ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं। खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग के जरिए भी आप किसी कोचिंग संस्थान से जुड़कर वहां की बच्चों के लिए घंटे के हिसाब से ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं।lockdown: घर से ही सीरियल की शूटिंग कर रही है ‘नायरा’, फैमिली बनीं क्रू-मेंबर
अनुवादक बनकर देखिए
यदि आप विभिन्न भाषाओं से अच्छी तरह परिचित हैं और उन पर आप की पकड़ बहुत ही अच्छी हैं तब आप इन भाषाओं का दूसरी भाषाओं में अनुवाद भी कर सकते हैं। कई वेबसाइट फ्रीलांस लोगों के अनुवाद के लिए ढूंढती है। इसके साथ ही किताब में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन कौशल सिखाइए
अगर आप वित्तीयह जानकारी रखते हैं या किसी क्षेत्र के आप एक्सपर्ट हैं फोटो या वीडियो एडिटिंग कराटे योग आदि जानते हैं या अच्छा खाना बनाते हैं या किसी भाषा का आपको अच्छा ज्ञान है। तो ऑनलाइन लोगों को सिखा सकते हैं। इनके लिए कई वेबसाइट मौजूद है आपको पूरा कोर्स बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा जैसे सीखना चाहते हैं वह भुगतान करके कोर्स खरीद सकते हैं इसका फायदा आप आगे तक उठा सकेंगे।
प्रूफ्रेडिंग कर सकते हैं
अगर आप हिंदी अंग्रेजी मराठी या कोई विदेशी भाषा अच्छी तरह से लिखना और पढ़ना जानते हैं तो प्रूफ रीडर का काम कर सकते हैं। किसी प्रकाशन के लिए घर बैठे नॉवेल किताब या लेख का प्रूफ पढ़ सकते हैं। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाएं आती हैं साथ ही आजकल की बुक का चलन भी काफी बढ़ गया है इनके लिए भी प्रूफ रीडर पर काम कर सकते हैं।मास्क की जगह फेस शिल्ड को ज्यादा सुरक्षित बता रहे अमेरिकी विशेषज्ञ। इसे पहनना डिसइनफेक्ट करना और दोबारा उपयोग करना आसान है यह संक्रमण से भी बचाता है
सोशल मीडिया मैनेजर भी बन सकते हैं
सोशल मीडिया की यदि आपको अच्छी जानकारी है तो आप बताओ और सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर सकते हैं।हर छोटी से लेकर बड़ी कंपनी सोशल मीडिया पर मौजूद है। इन पेज पर रोज आर्टिकल फोटो कस्टमर्स को कंटेंट के जरिए जवाब देने के लिए मैनेजर की आवश्यकता होती है। इसके अलावा सोशल मीडिया मार्केटिंग में रुचि और थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो इस पर भी घर बैठे आप काम कर सकते हैं । हालांकि शुरुआत में प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी जिसे ऑनलाइन लिया जा सकता है।#lockdown: फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की Help करने आगे आए दबंग खान, पढ़ें पूरी खबर
इसके अलावा आप लेक्चर ट्रांसक्रिप्शन सोशल मीडिया पर विज्ञापन के लिए काफी लिखने जैसा काम भी कर सकते हैं। खुद का वीडियो बनाकर या क्राफ्ट कैलीग्राफी गायन या नृत्य और भी बहुत सी ऑनलाइन क्लासेस आप चला सकते हैं या एक समूह बनाकर भी आप उस काम को शुरू कर सकते हैं।
- Fashionable Oxidized Earrings Vol -3
- Mens Casual Solid Track Pants Vol 3
- घर में टपक रहा हो पानी तो इस्तेमाल करें यह वाटरप्रूफ टेप।
- Veggie Clean, Fruits and Vegetables Washing Liquid, Removes Germs, Chemicals, Waxes, No Soap, 100% Naturally Derived Cleaner, 400 ml
- सुरक्षित और अच्छे रिटर्न चाहते हो तो डाकघर की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सबसे बेहतरीन, जानें क्या है खूबी