कोरोना पॉजिटिव नर्स ठीक होने के 12 दिन बाद फिर निकली कोरोना पॉजिटिव

चिरायु से डिस्चार्ज हुई थी अब हमीदिया अस्पताल में भर्ती

कोरोनावायरस से संक्रमित एक नर्स के स्वस्थ होने के 12 दिन बाद फिर पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। भोपाल में यह ऐसा पहला केस है। सुभाष नगर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला हमीदिया अस्पताल में स्टाफ नर्स है ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज के संपर्क में आई थी । 29 अप्रैल को हमीदिया में उनका सैंपल लिया गया था। 30 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 13 दिन इलाज के बाद 12 मई को उन्हें स्वस्थ बताकर छुट्टी दे दी गई। इसके बाद से ही वे परिवार से अलग रह रही थी। 24 मई को होम क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा होने पर भी घर जाना चाहती थी। लेकिन गले में खराश होने के कारण उन्होंने 22 मई को हमीदिया में दोबारा कोरोना की जांच कराई। 23 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब उन्हें हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।

नर्स ने बताया कि चिरायु अस्पताल में यूं तो सभी मरीज की छुट्टी से पहले 24 घंटे के दरमियान दो बार जांच कराई जाती थी। दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मरीजों को छुट्टी दी जाती थी। लेकिन जब उनकी छुट्टी हुई तो डॉक्टर ने केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन का हवाला देते हुए जांच नहीं कराई थी।

यह है नई गाइडलाइन

पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने के लिए अब जांच कराना आवश्यक नहीं है। स्वस्थ मरीजों को लगातार तीन दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है। इस दौरान यह देखा जाता है कि उसे सर्दी खांसी बुखार के अलावा गले में खराश और सांस लेने में कोई तकलीफ तो नहीं है। साथ ही मरीज का ऑक्सीजन सैचुरेशन 95 से ऊपर होने पर ही उसे छुट्टी दी जा सकती है हालांकि मरीज के 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी है।

Leave a comment