
दुनिया भर में लोगों ने कोरोनावायरस मन से बचने के लिए मास्को को अपना लिया है अधिकतर सरकारों ने भी इसे अनिवार्य कर दिया है हालांकि कुछ अमेरिकी डॉक्टर फेस रीडर को अपनाने की सलाह दे रहे हैं यूनिवर्सिटी आफ आयोवा के इनफेक्शियस डिजीज फिजीशियन डॉक्टर इन पेरेसेविच कहते हैं, टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने सोशल डिस्टेंसिंग पर हाथ धोने की आदत के साथ फेस शिल्ड का उपयोग भी संक्रमण का फैलाव काम करने में मदद कर सकता है।घर में बनाइए फेस शिल्ड मास्क (How do make face shield mask at home)
यह महज विचार नहीं है सिंगापुर में प्री स्कूल छात्रों और शिक्षकों को अगले महीने स्कूल खुलने पर फेस शिल्ड दिए जाएंगे फिलाडेल्फिया में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अनुशंसा की कि स्कूल खुले तो शिक्षक फेस शिल्ड पहने। बोस्टन के वुमन हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर शेरी यू कहते हैं कोरोनावायरस के ड्रॉपलेट हवा में तैरते रहते हैं इसीलिए आंखों और पूरे चेहरे को सुरक्षित करना बहुत जरूरी है । शिल्ड को स्टेरलाइज और साफ किया जा सकता है यह टूटने या दरार पड़ने तक इस्तेमाल की जा सकती है अल्कोहल वाले तरल से साफ करने या साबुन या गर्म पानी से धोकर भी इन्हें संक्रमण मुक्त किया जा सकता है।(coronavirus): Work From Home पर हैं तो खुद को ऐसे रखें मैंटली फिट
डॉक्टर पेरेसेविच मानते हैं कि फेस शिल्ड आंखों समेत पूरे चेहरे की सुरक्षा करती है।चेहरे को बार-बार छूने से बचाती है। चश्मे या टोपी के साथ भी इसे पहनना आसान है।यह सिर पर कुछ हिस्से को ही गिरती है जबकि मास्क से आधे से अधिक चेहरा ढक जाता है मास्क के कपड़े या मटेरियल से बार-बार खुजली होती है। कई लोग मास्क को गलत तरीके से पहनते हैं। यह नाक से लटका रहता है। यह सिर्फ मुंह ही ढकता है। लोग बार-बार मास्क को ठीक करते रहते हैं बात करते वक्त वह मास्क उतार लेते हैं जिससे जोखिम बढ़ जाता है। दूसरी तरफ कपड़े का मास्क जहां संक्रमण फैलाने से रोकता है वही पहनने वाले को संक्रमण से नहीं बचाता है ।क्या अजय देवगन की बेटी न्यासा को है Coronavirus? सामने आया एक्टर का ये रिएक्शन
डाॅ पेरेंसेविच कहते हैं लिप रीडिंग पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए फेस शिल्ड बेहतर है । फेस शिल्ड से लिप मूमेंट आसानी से दिख जाते हैं।
- Fashionable Oxidized Earrings Vol -3
- Mens Casual Solid Track Pants Vol 3
- घर में टपक रहा हो पानी तो इस्तेमाल करें यह वाटरप्रूफ टेप।
- Veggie Clean, Fruits and Vegetables Washing Liquid, Removes Germs, Chemicals, Waxes, No Soap, 100% Naturally Derived Cleaner, 400 ml
- सुरक्षित और अच्छे रिटर्न चाहते हो तो डाकघर की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सबसे बेहतरीन, जानें क्या है खूबी