लाॅकडाउन में कंडीशनर खत्म हो गया है ?घर में ही बनाए!

सूरज की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो सूरज की तपिश का बालों पर भी बहुत असर पड़ता है।गर्मी में त्वचा के साथ-साथ भेदभाव भी बेजान हो ही जाते हैं इन्हें पोषण युक्त बनाने के लिए घरेलू कंडीशनर की रेसिपी आज आपके लिए लेकर आए हैं। घर में कंडीशनर बनाने का एकदम शानदार तरीका। जिससे आपके बाल को पोषण मिलेगा और शाइनी हो जाएंगे।

जानिए किस प्रकार की त्वचा पर कौन सा सनस्क्रीन लगाना चाहिए

सामग्री

छिला हुआ खिरा हुआ, एक चम्मच जैतून का तेल, एक अंडा.

विधि

खीरे के टुकड़ों को जैतून के तेल और अंडे के साथ अच्छी तरह कैसे मिलाकर मिक्सर में पीस लें महीन पेस्ट हो तैयार हो जाने पर 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाकर रखें। सूखने से पहले ही इसे धो लें। मिश्रण को महीने में एक बार जरूर लगाएं यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा। बहुत अच्छी तरीके से कंडीशनिंग हो जाएगी।

जानिए किस प्रकार की त्वचा पर कौन सा माश्चराईजर लगाएं

Leave a comment