आज ही के दिन सुष्मिता सेन ने जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब। पासपोर्ट चोरी हो गया ड्रेस नहीं थी फिर भी जीत हासिल की।

21 मई 1994 को फिलीपीन्स में हुए मिस यूनिवर्स पेजेंट में 18 साल की सुष्मिता सेन दूसरी विश्व सुंदरियों को हरा कर उस साल मिस यूनिवर्स बनीं. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के इस सक्सेस को नाकामयाब बनाने वालों के लिए यह करारी हार थी. इस सुंदरी के इस इतिहास को रचे आज पूरे 26 साल हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिंदास लाइफस्टाइल के लिए जानी जाने वाली सुष्मिता ने ब्यूटी पेजेंट के लिए लोकल मार्केट से गाउन लिया था. आइए इस मौके पर आपको बताते हैं सुष्मिता सेन के बारे में कुछ ऐसे ही अनसुने किस्से

मार्केट सरोजिनी नगर से गाउन खरीदा
सुष्मिता निखालिस रॉ थी. ब्यूटी पेजेंट के लिए दिल्ली के डाउन मार्केट सरोजिनी नगर से अपना गाउन खरीद कर मुंबई गई थी. उसकी तरफ तो किसी ने ध्यान भी नहीं दिया था. लेकिन उसका आत्मविश्वास उसे अंतिम राउंड तक ले गया. सुष्मिता को उम्मीद नहीं थी कि वह जीतेगी. उसका किसी से कंपटीशन भी नहीं था. वह तो मजे के लिए इस पेजेंट में हिस्सा लेने आई थी. उसका काफी मजाक भी उड़ाया जाता, दूसरों की तरह वह अंग्रेजी फर्राटे से नहीं बोलती थी, उसका फैशन भी अजीब था. उसे मेकअप करना भी नहीं आता था. लेकिन जब वह बोलती थी तो बहुत खरा और सही बोलती थी. हर राउंड के जज उसकी बातों से बहुत प्रभावित होते रहे. लास्ट राउंड में भी ऐश ने रटा-रटाया जवाब दिया और सुष्मिता ने दिल से अपनी बात कही. जब वह मिस इंडिया बनी तो कई स्पॉन्सर्स निराश हो गए.

पासपोर्ट हुआ था चोरी
मिस यूनिवर्स कंपटीशन के लिए ठीक फिलीपींस जाने से पहले सुष्मिता का पासपोर्ट चोरी हो गया. आयोजकों ने कहा, यह अच्छा मौका है. सुष्मिता की जगह ऐश्वर्या राय को भेज देते हैं. सुष्मिता ने उस समय अपने पापा से कहा था—मेरे साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं बहुत ईमानदार हूं. अगर मैं कंपटीशन में भाग लेने फिलीपींस नहीं जा पाई तो और किसी को नहीं जाना चाहिए. ऐन वक्त पर उसका डुप्लीकेट पासपोर्ट तैयार हो गया और सुष्मिता फिलीपींस चली गई. इसके बाद जैसा कहते हैं रेस्ट इज हिस्ट्री. सुष्मिता सेन देश की पहली यूनिवर्स बनीं.

असफलता से नहीं घबराती सुष्मिता
आज छब्बीस साल बाद सुष्मिता बेशक एक कामयाब एक्ट्रेस नहीं बन पाई, पर वह एक कामयाब एंटरप्रेन्योर है. इंडिया और दुबई में रेने के नाम से ज्वेलरी स्टोर चलाती है, अपना स्पा है और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने को इच्छुक लड़कियों को ट्रेन करती है.

अब बेहद खुश हैं सुष्मिता से
सुष्मिता सेन बीच में डिप्रेशन में चली गई थीं. वजन भी बढ़ा लिया था. लेकिन पिछले तीन सालों से वे अपने आप में पूरी तरह खुश हैं. अपने से उम्र में कई साल छोटे बॉय फ्रेंड रोहमन शाल के साथ स्टर्डी रिलेशनशिप में हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही दोनेां शादी करने वाले हैं.

Leave a comment