डलगोना कॉफी क्रेज।। लाॅकडाउन में सोशल मीडिया पर फेमस. जानिए कैसे बनाते हैं।

यह दक्षिण कोरिया की काफी है जिसका अर्थ है मीठा। यह फिर टीवी कॉफी ही है लेकिन इसे बनाने का तरीका अलग है आमतौर पर बैठे ही काफी पर दूध डाला जाता है लेकिन डाल दो ना काफी बनाने की प्रक्रिया इसके ठीक विपरीत है।

विधि

दो चम्मच कॉफी, दो चम्मच शक्कर, दो चम्मचमे पानी को डालकर अच्छी तरीके से फेंट लें जब तक की क्रीमी ना हो जाए।

फिर एक ग्लास या कप में दो-तीन बर्फ के टुकड़े डालकर उसमें एक गिलास दूध डालें और ऊपर से यह क्रीम डालें और अच्छी तरीके से डेकोरेट करे।

Leave a comment