घर में रहते हुए भी बॉयज स्टाइलिश दिख सकते हैं।ट्राई करिए यह स्टाइलिश टीशर्ट एंड शॉर्ट्स।

लाॅक डाउन में कूल लुक और कंफर्ट स्टाइल के लिए बॉयज के बीच शॉर्ट्स की बहुत ही ज्यादा डिमांड बढ़ रही है। घर में रहते हुए भी बॉयस अपने आप को स्टाइलिश दिखा सकते हैं।

बरमूडा शॉर्ट्स

इस स्टाइल के शॉर्ट्स को वाकिंग या ड्रेस शॉर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है इसकी लंबाई घुटनों से 1 इंच ऊपर तक होती है। यह लूस फिट होते हैं। जो घर में रहते हुए खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Ezee Sleeves Men’s Cotton Checks Shorts Combo (Pack of 2) Shorts for Gyming/Jogging/Running/Exercise/Cycling | Shorts for Men | Cotton Shorts for Men.

बरमूडा शॉर्ट्स के साथ प्लेन या प्रिंटेड टी-शर्ट पहनीये यह आप पर बहुत ही जचेगी।वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी आप इस तरह की ड्रेस पहनकर कंफर्टेबल फील कर सकते हैं और गर्मियों के इस मौसम में नाइटवेयर के तौर पर भी बरमूडा काफी आरामदायक और कूल मानी जाने वाली एक ड्रेस है आप इसे जरूर ट्राई करिए।

बॉक्सर शॉर्ट्स

बॉक्सर शॉर्ट्स को अधिकतर नाइटवियर के लिए उपयुक्त माना जाता है। लेकिन आप घर में रहते हुए भी इन्हें दिन में भी पहन सकते हैं । यह कॉटन के बने होते हैं और ओवरसाइज स्माल साइज और इनकी बहुत डिमांड है।

Longies Men’s Printed Boxers (Pack of 3) (LGBOXPO3010M_Multicolour 3_Medium)

इनशॉर्ट्स के साथ आप स्लीवलेस टीशर्ट पहनी है यह आपको एकदम कूल लुक देगी

कार्गो शॉर्ट्स

यह लूज बेगी शॉर्ट्स होते हैं अगर आपको ज्यादा पॉकेट वाले शॉर्ट्स पहनना पसंद होता है तो आप इस कार्गो शॉर्ट्स को ड्राई कर सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसके फिटिंग आपको हमेशा कंफर्ट का ही एहसास कराएगी।Longies Men’s Printed Boxers (Pack of 3) (LGBOXPO3010M_Multicolour 3_Medium)

कार्गो शॉर्ट्स के साथ आप हल्की और हवादार स्लोगन वाली एक प्रिंटेड या कोई सी भी शर्ट को आप इसके साथ ट्राई कर सकते हैं इससे आपको एक बेहतरीन कूल लुक मिलेगा।

Leave a comment