घर में बनाइए फेस शिल्ड मास्क (How do make face shield mask at home)

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को जब हटाया जाएगा, तो काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। मास्क सभी के लिए कंपलसरी कर दिए जाएंगे और यह सही भी है।

घर से बाहर निकलते वक्त सभी को भी मास्क पहनना जरूरी है और यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भी है।

buy now face shield

आज मैं आप सभी के साथ फेस शिल्ड को घर पर कैसे बनाएं शेयर कर रही हूं।

फेस शिल्ड बनाने के लिए सबसे पहले हमारे पास एक प्लास्टिक की फाइल होनी चाहिए। प्लास्टिक की फाइल सभी के पास अवेलेबल होती ही है।

इस फाइल को बीच में से काट के 2 सीट में बदल लेना है।अब इस प्लास्टिक की फाइल के दोनों कॉर्नर पर हमें दो छोटे-छोटे होल कर देने हैं। यदि आप चश्मे का इस्तेमाल करते हैं तो आप उन दोनों हॉल में अपने चश्मे को अच्छी तरीके से डालकर फेस‌ शिल्ड मास्क पहन सकते हैं।

और यदि आप चश्में का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब आप प्लास्टिक फाइल पर एक रबड़ बैंड लगाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

buy now face mask

Leave a comment