कोरोना प्रभावित देशों के आसमान में नीली रोशनी देखी गई, अब जानना यह है कि क्या ये ‘एलियन शिप’ थे?

जब से दुनिया में कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है. तब से एलियंस से संबंधित घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले कुछ महीनों में जितने एलियन देखने के दावे किए गए हैं. वह पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा है. आखिर इसकी वजह क्या है?

स्पेन में दिखी नीली रोशनी
स्पेन में कोरोना वायरस ने भारी तबाही मचाई थी. वहां की राजधानी मैड्रिड के आसमान में नीली रोशनी दिखाई दी. जो कि 7 मिनटों तक नजर आती रही. ये घटना 20 मार्च की बताई जा रही है. 

इस घटना का वीडियो 28 मार्च को सोशल मीडिया पर डाला गया था. जिसके बाद यह वायरल हो गया. खास बात ये है कि इस रोशनी के कई गवाह हैं. इसे कई अलग अलग लोगों ने रिकॉर्ड भी किया. इसमें से एक वीडियो ये है. 

ऑस्ट्रेलिया के आकाश में भी नीली रोशनी
स्पेन की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के आसमान में नीली रोशनी दिखाई दी. लेकिन यह स्पेन की रोशनी से थोड़ी अलग थी. स्पेन में जहां बादलों से घिरा हुआ नीली रोशनी का एक पुंज नजर आ रहा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया में यह कई रोशनियों का समूह था. आसमान में नीली रोशनियों का ये पूरा गुच्छा दिखा किसी एलियन शिप के बेड़े की तरह दिखाई दे रहा था.

स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूयॉर्क में नीली रोशनी देखे जाने की ये घटनाएं पश्चिमी मीडिया में बहुत ज्यादा चर्चा में रहीं. इन पर कई आर्टिकल लिखे गए हैं. इन नीली रोशनियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

एक सर्वे के मुताबिक कोरोना काल में जितनी यूएफओ या एलियन घटनाएं दर्ज की गई हैं. वैसा पिछले 30 सालों में नहीं हुआ. ऐसा क्यों हो रहा है? इसके पीछे की वजह क्या है? ये कोई नहीं जानता….

Leave a comment