गोरी और निखरी त्वचा कौन नहीं चाहता? गेहूं के आटे से बने कुछ फेस पैक आपके काम जरूर आएंगे।

गेहूं का आटा जितना हमारी सेहत के लिए जरूरी है उतना ही हमारी त्वचा के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है। आज हम आपको गेहूं के आटे से बने कुछ फेस पैक के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके आप त्वचा को गोरा, निखरा और चमकदार बना सकती हैं।

पानी और आटे का फेस पैक

दो चम्मच आटे में थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर गोलाई में मालिश करें। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

फायदा: डेड स्किन निकल जाती है और यहां सन टैनिंग को भी दूर करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें लड़कों को त्वचा साफ करने के लिए आजमाना चाहिए यह फेसपैक, वीकेंड पर जरूर करें ट्राइ

आटा और दूध की मलाई का फेस पेक

आटे में दूध की मलाई मिलाकर अच्छी तरीके से पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब यह पैक सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से अच्छी तरीके से धो लें।

फायदा: त्वचा मुलायम होती है और रंग भी निखरता है।

आटा दही और शहद का फेस पैक

आटे में दही और शहद डालकर मिक्स कर लें इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

फायदा: फेस पैक से त्वचा का रूखापन दूर होता है।

आटा दूध और शहद का फेस पैक

गेहूं के आटे में दूध, गुलाब जल और शहद को अच्छी तरीके से मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर और गर्दन पर लगा ले जब यह सूख जाए फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और माईश्चराइजर लगा ले।

फायदा: ऑयली स्किन के लिए यह फेस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है।

गेहूं के आटे में विटामिन और पोषक तत्व की अधिकता होती है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को रीजेनरेट करने में मदद करता है। इसमें पाए जाने वाले फाइबर की अधिक मात्रा टॉक्सिंस से दूर कर पिंपल ठीक करने में सहायक होती है। इस आटे में मौजूद जिंक और विटामिन ई त्वचा को स्वस्थ खूबसूरत और चमकदार बनाता है।

One thought on “गोरी और निखरी त्वचा कौन नहीं चाहता? गेहूं के आटे से बने कुछ फेस पैक आपके काम जरूर आएंगे।

  1. Pingback: गोरी और निखरी त्वचा कौन नहीं चाहता? गेहूं के आटे से बने कुछ फेस पैक आपके काम जरूर आएंगे। – DG NEWS

Leave a comment