
उस दौरान लक्ष्मी पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. भाई और पिता के निधन ने तो उन्हें तोड़कर ही रख दिया था. लक्ष्मी ने बताया कि आर्थिक तंगी और बेरोज़गारी के कारण उनके घर की हालत काफी खस्ता हो गयी थी. 1 साल से उनके पास कोई काम नहीं था और कोई काम भी देने को तैयार नहीं था. ऐसे में जब बॉलीवुड के एक अभिनेता तक लक्ष्मी की कहानी पहुंची तो उन्होंने बिना कुछ सोचे उनकी मदद की और लक्ष्मी के अकाउंट में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
यह बॉलीवुड अभिनेता उन दिनों लक्ष्मी के लिए फरिश्ता बनकर आया था और उनका अहसान लक्ष्मी शायद कभी नहीं भूल पाएंगी. बता दें, यह कोई और नहीं बल्कि खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार थे जिन्होंने लक्ष्मी के दर्द को महसूस किया और उनकी आर्थिक तौर पर मदद की. वैसे भी अक्षय कुमार अपनी चैरिटी के लिए जाने जाते हैं. वह जरूरत पड़ने पर करोड़ों रुपये दान करते हैं. पुलवामा के बाद अक्षय ने ओडिशा फोनी तूफ़ान पीड़ितों की मदद कर के सुर्खियां बटोरी थी.

हालांकि, अक्षय ये नेक काम सुर्खियां बटोरने के लिए नहीं करते लेकिन अपने नेक काम के चलते सुर्ख़ियों में जरूर आ जाते हैं. लक्ष्मी की मदद करने के बारे में जब अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “मेरा सहयोग एक छोटी कोशिश थी. मकसद सिर्फ इतना है कि वे सम्मान के साथ नौकरी ढूंढ़ सकें, ताकि उन्हें किराया देने और बच्चे को सपोर्ट करने में दिक्कत ना हो. जब कोई इंसान जीने के लिए संघर्ष करता है तो मेडल्स और अवॉर्ड्स बिल नहीं भरते”.
Pingback: जानिए ऋषि कपूर से जुड़े कुछ यादगार लम्हे – सौंदर्या