सफल और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के राज (successful marriage life)

शादी का बंधन एक बहुत ही खूबसूरत बंधन होता है। शादी के बाद पति पत्नी दोनों का ही रिश्ता विश्वास प्रेम पर टिका होता है इस रिश्ते की डोरी बहुत ही कच्ची होती है जरा सी लापरवाही बेरुखी या रिश्ते को ना समझना इन सभी से टूट सकती है। इस रिश्ते को बहुत ही समझदारी से दोनों ही तरफ से निभाना पड़ता है। शादी को सफल बनाना चाहते हैं तो ध्यान रखिए।

पार्टनर को समय दें

सफल शादी का राज वास्तव में आपस में एक-दूसरे को अधिक से अधिक समय देना है। पति-पत्नी यदि एक-दूसरे के साथ समय बिताएंगे तो उन्हें एक-दूसरे को समझने में मदद मिलती है और उनका रिश्ता आपस में मजबूत बनता है।

पार्टनर को महत्व दें

सफल शादी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि आप अपने साथी के साथ किसी तीसरे व्यक्ति के सामने दुर्व्यवहार न करें बल्कि अकेले में उसे उसकी गलती का अहसास कराएं। एक-दूसरे के काम को महत्व देना और उसकी अहमियत समझकर उसमें अपनी साझेदारी दिखाना भी सफल शादी की कुंजी होती है।

पार्टनर के विचारों का सम्मान करें

शादी का मतलब सिर्फ शारीरिक अंतरंगता ही नहीं है बल्कि पति-पत्नी का आपस में एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण भाव रखना, एक-दूसरे को समझना और आपसी समस्याओं को सुलझाना जरूरी है।कई बार किन्ही कारणों से पति-पत्नी एक-दूसरे के विपरीत होने और अलग विचार होने के कारण आपस में सौहार्द नहीं बना पाते। शादी के बंधन में बंधने से पहले ऐसी बातों पर उनका ध्यान नहीं जा पाता। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि दोनों को एक-दूसरे की सोच और विचारों का सम्मान करते हुए एक दूसरे को समझना।

सरप्राइस दे

सिर्फ जिम्मेदारियां निभाने से शादी सफल नहीं होती बल्कि एक-दूसरे को बाहर ले जाना, कुछ सरप्राइज पार्टी देना, कोई ऐसा काम करना जिससे आपके साथी को खुशी हो, और ऐसा करके भी शादी को सफल बनाया जा सकता है।

पर्सनल स्पेस जरूरी है

सफल शादी के लिए जरूरी है कि पति पत्नी एक दूसरे का सम्मान करें एक दूसरे की भावनाओं को समझें। कभी-कभी पति-पत्नी दोनों को भी एक दूसरे की लाइफ में थोड़ा पर्सनल स्पेस भी देना जरूरी है। क्योंकि दोनों की ही अपनी अपनी पर्सनल लाइफ होती है। इसीलि जब जरूरत ना हो तो दखल अंदाजी करना सही नहीं है दोनों को ही एक दूसरे को समझ कर थोड़ा पर्सनल स्पेस भी देना चाहिए।

ज्यादा पजेसिव ना बने

सफल शादी के लिए यह भी जरूरी है कि पति पत्नी एक दूसरे को लेकर ज्यादा पजेसिव ना बने।कभी-कभी हम पार्टनर को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव हो जाते हैं। जिसके चलते हम पार्टनर पर बेवजह की रोक-टोक गुस्सा शक करने लगते हैं ऐसी गलती कभी ना करें अगर आप ऐसा करेंगे तो पार्टनर आपसे चिड़ने लगेंगे और आपसे दूर भी हो सकते हैं।

स्पेशल टिप्स फॉर वुमन

कहते हैं पुरुषों का दिल जीतना है तो उसका रास्ता उनके पेट से होकर जाता है। यह बात बहुत सही है क्योंकि पुरुषों को स्वादिष्ट भोजन करना बहुत ही पसंद होता है। तो हमेशा कोशिश करें अपने पति को हमेशा अच्छा स्वादिष्ट भोजन बनाकर खिलाएं और जब भी आप खाना खिलाए उस वक्त लड़ाई झगड़ा या बहस होने से बचें। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपकी मैरिड लाइफ बहुत ही सफल होगी.

आखरी में एक और बात बताना चाहूंगी जो आपकी सफल शादी के लिए जरूरी है पति पत्नी को हमेशा ही एक दूसरे की तारीफ करते रहना चाहिए और एक दूसरे को हमेशा ही स्पेशल फील करवाते रहना चाहिए। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा। धन्यवाद।

Leave a comment