शादी हो रही है या होने वाली है तो जरूर करें लड़का लड़की आपस में यह कुछ खास और जरूरी बातें

जिंदगी भर प्‍यार और विश्‍वास कायम रहे इसलिए जरूरी है कि आप अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को थोड़ा समझ लें और थोड़ा जान लें।

दरअसल शादी दो लोगों के बीच विश्वास और परस्पर तालमेल का रिश्ता होता है। इसलिए यह बहुत जरूरी होता है कि शादी से पहले कुछ महत्‍वपूर्ण बतों को लेकर एक सफल संवाद कर लिया जाए। तो यदि आपकी शादी होने वाली है या आप अपने लिए बेस्ट पार्टनर की तलाश कर रहे या रही हैं, तो कुछ ये बातें पहले ही उनके साथ कर लें, क्‍योंकि शादी का बंधन एक दिन का नहीं बल्कि जीवन भर का साथ है। जिंदगी भर प्‍यार और विश्‍वास कायम रहे इसलिए जरूरी है कि आप अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को थोड़ा समझ लें और थोड़ा जान लें। हम आपको इस लेख के माध्‍यम से कुछ ऐसी बाते बता रहे हैं जिन पर शादी से पहले चर्चा जरूरी है, यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर हो सकता है।

शादी का महत्व(importance of marriage)

आजकल शादी से पहले लड़कों और लड़कियों को एक-दूसरे से बात करने का मौका मिलता है, जो पहले लोगों को नहीं मिला करता था। इसलिए खुल कर कुछ बातें कर लेनी चाहिए।  सवालों के जवाब इससे आपकी शादी की बुनियाद मजबूत हो जाती है। आप साथी से जाने की कोशिश करें कि वह शादी क्‍यों करना चाहता/चाहती है और उसके जीवन में शादी का क्‍या महत्‍व है?

1- प्राथमिकताएं(priorities)

आप उनसे पूछ लें कि शादी के बाद उन्हें सिंगल फैमिली में रहना पसंद है या फिर परिवार के साथ। और यदि जॉब ट्रांसफर होता है तो उस स्थिति में किस प्रकार से फैसला लेना चाहिए आदि।

2- निवेश और आर्थिक स्थिति के बारे में(investment)

दोनों को एक-दूसरे के निवेश के बारे में जरूर बात कर लेनी चहिए। कि किसकी कितनी सेविंग है और भविष्य में जिम्मेजारियों को पूरा करने के लिए किस प्रकार से निवेष किया जाएगा।

3- फैमली प्लानिंग(family planning)

अपने होने वाले पार्टनर से परिवार की शुरुआत करने से पहले ही इस बात पर चर्चा कर लें कि वह कब और कितने बच्चे चाहते/चाहती हैं? और बच्चों को लेकर उनके बारे में क्या विचार हैं।

4- जीवन के लक्ष्य(Life goal)

शादी से पहले एक-दूसरे के लक्ष्य के बारे में बातचीत करना बेहद जरूरी होता है। इस पर बात कर लेनी चाहिए की परिवार और करियर को किस प्रकार से मेनेज किया जाएगा और फिर दोनों को एक-दूसरे के लक्ष्य का सम्मान भी करना चाहिए।

5- धर्म और मूल्‍य(religiones)

शादी के पहले धर्म, नैतिकता, ईमानदारी और निजी विचारधारा पर भी खुलकर बात होनी चाहिए। इन सारी बातों का असर बच्चों पर और भिविष्य के जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। अगर इन विषयों पर बहुत ज्यादा मतभेद हों तो समस्याएं हो सकती हैं।

हेल्‍थ चैक-अप(health checkup)

मद्रास हाईकोर्ट ने भी कहा था कि नपुंसकता के आधार पर तलाक के बढ़ते जा रहें हैं, और इन पर रोक लगाने के लिए जरूरी है कि शादी से पहले वर वधू की मेडिकल जांच को अनिवार्य किया जाए। किसी प्रकार की बीमारी से बचने के लिए भी यह बेहद जरूरी होता है।

One thought on “शादी हो रही है या होने वाली है तो जरूर करें लड़का लड़की आपस में यह कुछ खास और जरूरी बातें

  1. Pingback: Anonymous

Leave a comment