एम्स भोपाल में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। तीन कैंसर मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब गार्ड और सफाई कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आठ अन्य में संक्रमण की पुष्टि हुई है।इनमें 2 साल की मासूम बच्ची भी है दूसरी और हेल्थ कारपोरेशन के एम डी जे विजय कुमार और मुख्य सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल की 14 दिन बाद आई दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है वहीं मंगलवार को हमीदिया अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत के बाद चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध मानते हुए सैंपल भेजा है फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है।
कहां कितने केस
खंडवा में 32, मुरैना में 14, बड़वानी में 17 होशंगाबाद में 15, विदिशा में तेरह, जबलपुर में 13, रतलाम में 12, ग्वालियर में 6, मंदसौर में 7 एक की मौत, शाजापुर में सात,धार में 5, रायसेन में चार, आगर मालवा चार, शिवपुर में तीन, सतना में दो,शिवपुरी में दो, बेतूल में एक, सागर में एक, उमरिया एक, टीकमगढ़ में एक संक्रमित है।
