इन दिनों पूरी दुनिया को रोना से कराह रही है पूरी दुनिया में संकट की स्थिति बन चुकी है। आइए जानते हैं वुहान से शुरू हुए इस प्रकोप की अब तक की पड़ाव की वो तारीखें जो कभी भी भुलाई नहीं जा सकेंगी।

31 दिसंबर 2019: निमोनिया जैसा वायरस
चीन ने डब्ल्यूएचओ को वुहान के लोगों को सांस में दिक्कत के संक्रमण की जानकारी दी । निमोनिया जैसा वायरस समझकर विश्व के विशेषज्ञ जिसकी पहचान में जुट गए।
11 जनवरी 2020: चीन में पहली मौत
चीन ने कोरोना से पहले मरीज की मौत की घोषणा की। 61 साल का एक शख्स वुहान के बाजार में खरीदी करने गया था बाद में वहां से यह वायरस थाईलैंड , जापान तक पहुंच गया।
24 जनवरी : कोरोना पहली बार पहुंचा यूरोप
फ्रांस में कोरोना के 3 मामलों की पुष्टि की इसके साथ ही यहां कोरोनावायरस यूरोप पहुंच गया। 27 जनवरी को जर्मनी में पहला मामला सामने आया।
2 फरवरी : चीन के बाहर पहली मौत
कोरोनावायरस के कारण चीन से बाहर पहली मौत फिलिपिंस में हुई ।44 साल का एक शख्स वहां से मनीला आया था। यहां आने के बाद वह बीमार हुआ बाद में मौत हो गई।
8 मार्च: इटली में क्वारंटीन
यहां 3 मार्च तक 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित और 77 लोगों की जान गई थी। कई देशों ने उत्तरी इटली जाने पर रोक लगा दी। 8 मार्च को पूरे लंबाडी क्षेत्र को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।
11 मार्च : कोरोना महामारी घोषित
विश्व में करुणा के मामले 1.2 7 लाख को पार कर गए तो डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी का दर्जा दे दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोप के 7 इलाके से यूएस आने वालों पर पाबंदी लगा दी।
24 मार्च : विश्व की सबसे बड़ी तालाबंदी

भारत में कोरोना की भयावहता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पूरे देश में 1 दिन का दिन का कर्फ्यू लगाया फिर मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में दुनिया की सबसे बड़ी तालाबंदी करने का ऐलान किया।