आपके पति आपसे कितना प्यार करते है जाने उनकी इन आदतो से

क्‍या आपके परिवार को भी आपकी जिन्‍दगी का हिस्‍सा मानते है

हस्बैंड वाइफ के रिश्ते की डोर प्यार के धागे में बंधी होती है। वो दोनों अलग-अलग तरीकों से एक दूसरे के प्रति अपने प्यार और स्नेह को दर्शाते हैं। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही महिलाओं की शिकायतें शुरू हो जाती हैं कि उनके हस्बैंड जो पहले उनको बहुत प्यार करते थे, वो अब बदल गए हैं। जबकि वो यह नहीं समझतीं कि उनके पति भी एक इंसान हैं जिनकी ज़िन्दगी में कुछ पर्सनल प्रॉब्लम्स हो सकती है। जो उनके बिहेवियर में बदलाव की वजह हैं। लेकिन समय के साथ इन बातों को लेकर महिलाएं नेगेटिव होती चली जाती हैं और वो मान लेती हैं कि उनके पति उनको प्यार नहीं करते। लेकिन इस पैमाने से पति को प्यार को नापना बिलकुल ठीक नहीं। अगर आप भी कुछ ऐसी कशमकश में हैं, तो अपने पति की इन आदतों को ऑब्ज़र्व कर आप पता कर सकती हैं कि वो आज भी आपके साथ प्यार में हैं। प​त्नी करें ये 2 आसान काम, तो दूसरी लड़की की तरफ देखेगा भी नहीं पति

क्‍या आपके पति आपकी बातें ध्‍यान से सुुनते है

अगर आपके पति आपकी कही गयी बात को आज भी ध्यान से सुनते हैं तो यह आपके लिए एक पॉजिटिव साइन। आपकी बात को सुनकर उसके अनुसार आपको जवाब भी देते हैं तो आप निश्चिंत हो सकती हैं कि आपके पति आपके साथ आज भी प्यार में हैं। 

हम जिसको प्यार करते हैं उसके लिए कुछ भी कर जाने का दम भी रखते हैं। अगर आपके पति आपकी छोटी-छोटी खुशियों की लिए अपने शड्यूल बदल देते हैं। आपको खुश रखने के लिए वो आसानी से पर्सनल सैक्रिफाइस करने को तैयार रहते हैं तो समझ लीजिये कि आपके पति का प्यार खरा है। 

प्राउड फील करना 

चाहे आप वर्किंग हैं या नॉन-वर्किंग इसका फर्क आपकी हस्बैंड को नहीं पड़ना चाहिए। अगर आपके पति आपके घर में किये जाने वाले एफर्ट्स को सराहते हैं। वो आपके किये गए कामों की प्रसंशा बाहर वालों के सामने करते हैं। आप एक अच्छी मां, अच्छी पत्नी और एक अच्छी बहू हैं यह बात सबको बड़े गर्व से बताते हैं तो समझिए आपके प्यार का रंग आज भी गहरा है।टूटते रिश्‍ते को बचा सकते हैं ये 4 सीक्रेट्स, जानें

आज भी हैं आपकी सुंदरता के कायल 

शादी के शुरू के दिनों में अक्सर महिलाएं बन संवर कर रहती हैं। लेकिन बीतते समय के साथ जिम्मेदारियों के बीच उनका सजना संवारना कम हो जाता है। पर आपके पति आज भी आपके रंग रूप के पहले जैसे कायल हैं। वो आज भी आपकी सुंदरता की तारीफ़ कर देते हैं तो वो आपके प्रति पूरी तरह वफादार हैं।  हालांकि यह आदतें किसी के प्यार को मापने का पैमाना नहीं है लेकिन इनमें से अगर कोई एक आदत भी आपको पाने पार्टनर में मिलती है शायद आपको खुश होने की वजह मिल जाए।       

Leave a comment