बच्‍चे नहीं होंगे अब बोर जल्‍दी ही दूरदर्शन पर शुरू होंंगे ‘शक्तिमान’ और ‘चाणक्‍य’ सहित 5 पुराने टीवी सीरियल

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है। ऐसे वक्‍त में सभी को अपने सारे कामकाज छोड़ कर घर पर ही बंद होकर रहना पड़ रहा है। जाहिर है, ऐसे समय में बोरियत होना लाजमी है। बच्‍चे, बूढ़े, युवा सभी इस वक्‍त इंटरटेनमेंट के नए साधन तलाश रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि सभी नए टीवी सीरियल्‍स की शूटिंग भी बंद हो गई है और सभी को जहां कि तहां बंद रोक दिया गया। यह टीवी सीरियल्‍स अब चैनल्‍स पर भी प्रसारित नहीं किए जा रहे।

ऐसे वक्‍त में सभी टीवी चैनलों की अपने दर्शकों को इंटरटेन करने की जिम्‍मेदारी और भी बढ़ गई है। सभी ने अपने पुराने हिट टीवी सीरियल्‍स को दोबारा शुरू किया है। दूरदर्शन ने भी अपने कई पुराने सुपरहिट टीवी सीरियल्‍स को शुरू किया है। खासतौर पर दर्शकों कि डिमांड पर रामायण और महाभारत को शुरू किया गया है। बच्‍चों की रुचि को ध्‍यान में रख कर दूरदर्शन ने ‘शक्तिमान’ और ‘चाणक्‍य’ को भी दोबारा शुरू करने की बात कहीं है। 

गौरतलब है कि दोनों ही 90 के दशक के बहुत ही पसंद किए जानें वाले शो रहे हैं। एनआई न्‍यूज एजेंसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि टीवी सीरियल ‘चाणक्‍या’ के 47 एपिसोड्स को अप्रेल के पहले हफ्ते से डीडी भारती पर टेलिकास्‍ट किया जाएगा।

वहीं ‘शक्तिमान’ को भी डीडी नेशनल पर अप्रेल से टेलिकास्‍ट किया जा सकता है। इस टीवी सीरियल्‍स को टेलिकास्‍ट करने की निश्चित तारीखों के बारे में अब तक नहीं बताया गया है। वहीं शक्तिमान को 1 अप्रेल से दोपहन 1 बजे से डीडी नेशनल पर टेलिकास्‍ट करने की बात की जा रही है।

आपको बता दें कि यह 90 के दशक में बच्‍चों का फेवरेट टीवी सीरियल हुआ करता था।  Information and Broadcasting Ministry के ऑफीशियल्‍स ने केवल ‘शक्तिमान’ और ‘चाणक्‍य’ के लिए ही नहीं बल्कि ‘श्रीमान श्रीमति ‘, कृष्‍ण काली और उपनिषद गंगा जैसे टीवी सीरियल्‍स को भी शुरू करने की बात कही है। घर पर हो रही हैं बोर तो देखें ये क्लासिक फिल्में और वेब सीरीज

Recommended Video

जानकारी के मुताबिक अप्रेल के पहले हफ्ते से डीडी भारती पर उपनिषद गंगा शुरू होगा। इस टीवी सीरियल को Chinmaya Mission Trust ने प्रोड्यूस किया था और चंद्रप्रकाश द्विवेदी इसके निर्देशक थे। इसके 52 एपिसोड टेलिकास्‍ट किए जाएंगे। 

Doordarshan Shriman Shrimati

वहीं कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमति को डीडी नेशनल पर दोपहर 2 बजे अप्रेल से टेलिकास्‍ट किए जाने के बात की जा रही है। इसे टीवी सीरियल को मक्रंद अधिकारी ने प्रोड्यूस किया था। गौरतलब है कि इन पुराने टीवी सीरियल्‍स से पहले दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, सर्कस और ब्‍योमकेश बक्‍शी जैसे हिट टीवी सीरियल्‍स 28 मार्च से ही टेलिकास्‍ट होना शुरू हो गए थे। 

Vanguard MAK 233 Tripod with Quick-Flip Leg Locks and Geared Elevator

Leave a comment