क्या अजय देवगन की बेटी न्यासा को है Coronavirus? सामने आया एक्टर का ये रिएक्शन

अभिनेत्री काजोल और उनका पूरा परिवार आइसोलेशन में है. अफवाह थी कि उनकी बेटी और उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस पर अजय देवगन ने खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों बिल्कुल ठीक हैं.

कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. जहां एक ओर कोरोना के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बॉलीवुड सितारे आइसोलेशन में हैं. वहीं अभिनेता अजय देवगन ने पत्नी काजोल और बेटी न्यासा के कोरोना से संक्रमित होने की खबर का खंडन किया है. अजय ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी पत्नी काजोल और बेटी न्यासा बिल्कुल ठीक हैं.

अभिनेता अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पूछने के लिए धन्यवाद. काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक हैं. उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाह निराधार हैं.’

Ajay Devgn✔@ajaydevgn

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1244654936446529536?s=20

दरअसल, न्यूजट्रैक की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि अभिनेता अजय देवगन की बेटी न्यासा में कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका परिक्षण कराया गया था. इस कराए गए परिक्षण में उन्हें पॉजिटिव पाया गया. जिस पर अब अजय ने खुलासा करते हुए जानकारी दे दी है कि दोनों कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म को पहले 24 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया है. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भी देखा जा सकता है.

Leave a comment