
मैदान से बाहर विराट कोहली और शूटिंग से दूर अनुष्का शर्मा अपने घर पर फुर्सत के पल बिता रहे हैं, अनुष्का ने बताया है कि वो क्वारंटीन के वक्त क्या कर रही हैं
मुंबई: ऐसा काफी कम होता है जब क्रिकेटर को मैदान बाहर फुर्सत मिलती है, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हुए लॉकडाउन ने सभी खिलाड़ियों को आराम करने का मौका दिया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपना वक्त परिवार के साथ बिता रहे हैं. इस दौरान विराट एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) विराट के बाल काटते हुए नजर आ रही हैं. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वो क्वारंटीन के वक्त क्या कर रही हैं.
भारत सरकार ने 24 मार्च को अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को कम किया जा सके, विराट ने अपील की थी कि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें और घर से बाहर न निकलें, सरकार और मेडिकल एक्सपर्ट्स के निर्देशों का सख्ती से पालन करें तभी हम कोरोना वायरस के कहर से बच सकते हैं. विराट ने ये भी कहा था कि इस खतरे को हल्के में लें, ये लड़ाई उतनी आसान नहीं है जितनी दिख रही है.
Please wake up to the reality and seriousness of the situation and take responsibility. The nation needs our support and honesty. pic.twitter.com/ZvOb0qgwIV
— Virat Kohli (@imVkohli) March 27, 2020
https://sondarya.fashion.blog/
पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से इजाफा हो रहा है. देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 1000 के करीब पहुंच गई है. कोविड-19 की वजह से अब तक 19 लोगों की जान गई है. वहीं, 79 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हुए हैं या फिर उनकी स्थिति सुधरी है. कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए सरकार ने1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस के कहर के बीच रेपो दर, सीआरआर में कटौती और बैंकों को कर्ज की किस्त पर वसूली से 3 महीने तक रोक की इजाजत दी है.