मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान के दिलचस्प रिएक्‍शन शेयर किए

पूर्व जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। आज हम आपके लिए अरहान खान के बारे में मलाइका अरोड़ा…

malaika arora son arhaan khan main
https://sondarya.fashion.blog/

पूर्व जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। उन्हें अक्सर मां मलाइका के साथ या चचेरे भाई निरवान खान, सोहेल खान के बेटे सहित अपने दोस्तों के समूह के साथ देखा जाता है। तैमूर की तरह अरहान के कई फैन क्लब सोशल मीडिया पर उन्हें समर्पित हैं जो उनकी लोकप्रियता बताते है। स्टार किड उनकी मॉम मलाइका अरोड़ा, जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्‍यादा एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर फैंस के लिए अपने फिटनेस के वीडियो और तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। अरहान खान उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स का एक हिस्सा है। मलाइका अपनी और अरहान की सुंदर तस्‍वीरें शेयर करके अपने स्‍पेशल बॉन्‍ड को शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स की तरह ही अरहान भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए कतार में हैं। हालांकि, यह समय ही बताएगा कि वह बॉलीवुड में शामिल होते हैं या नहीं। इससे पहले, अरबाज खान से उनके बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनका बेटा बी-टाउन में अपना करियर बनाना चाहता है। आज हम आपके लिए उनके बेटे अरहान खान के बारे में मलाइका अरोड़ा द्वारा कहीं दिलचस्प बातें लेकर आए हैं। जो उन्‍होंने कई बड़े मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू के दौरान बताई थी।

अपने स्‍पेशल बॉन्‍ड पर

malaika arora son arhaan khan Inside

अमृताा अरोड़ा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से, यह बात बिल्‍कुल साफ होती है कि वह अरहान खान के साथ एक स्‍पेशल बॉन्‍ड शेयर करती है। एक्‍ट्रेस ने एक बार इस बात को बताया है कि ‘उसका बेटा एक शांत बच्चा है।’

गर्लफ्रेंड के बारे में

malaika arora son arhaan khan Inside
https://sondarya.fashion.blog/

एक इवेंट के दौरान जब मलाइका से पूछा गया, ‘क्या आप अपने बेटे अरहान की गर्लफ्रेंड को धमकाती हैं?’ इस पर मलाइका का जवाब था, कि ‘मेरे आस-पास के लोग भी मुझसे यही कहते हैं। लेकिन मैं बहुत कूल मॉम हूं। मुझसे लोग कहते हैं कि बेचारी वो लड़कियां। जबकि मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। वो घर आती हैं। मुझसे मिलती हैं। हम सब साथ में मस्ती करते हैं।’

बॉलीवुड डेब्यू पर

malaika arora son arhaan khan Inside

अरहान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसलिए शायद बार-बार मलाइका से अरहान के बॉलीवुड प्लान के बारे में पूछा जाता है। इस बारे में कुछ दिनों पहले जूम टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब मलाइका से पूछा गया है कि क्या बेटे अरहान का फिल्मों के प्रति लगाव है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”उन्हें बस फिल्मों से लगाव है क्योंकि वह फिल्मों के वातावरण में ही बड़े हुए हैं। उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है। वे फिल्मों के कॉन्सेप्ट पसंद करते हैं.” मलाइका ने यह भी कहा, ”लेकिन वह क्या करना चाहते हैं, ये मैं यह नहीं जानती हूं। मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी जानता है कि सिर्फ इसलिए कि वह अभी तक खुद निश्चित नहीं है। यह कब और कैसे होगा, हम इसके बारे में पता लगाएंगे।”

Leave a comment