अक्षय कुमार ने दिया 25 करोड़ का दान, पीवी सिंधु-कपिल शर्मा सहित इन सेलेब्स ने Coronavirus से लड़ने के लिए दिए पैसे

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारतीय सेलेब्स ने कुछ खास किया है। कपिल शर्मा ने दिए 50 लाख तो बाहुबली ने 4 करोड़।

best celebs who gave donation for corona

कोरोना ने पूरी दुनिया को स्थिर कर दिया है और इस मौके पर दुनिया भर से लोग डोनेशन दे रहे हैं ताकि उन लोगों को जरूरी सामान की सप्लाई की जा सके जो लोग कोरोना की वजह से काफी प्रभावित हुए हैं। इस समय जैसे हालात हैं ये कहना बहुत मुश्किल है कि सभी घर पर सुरक्षित हैं। दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई लोग अभी भी बाहर हैं, पुलिस वाले, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी आदि सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं और बहुत ही मुश्तैदी से जुटे हुए हैं। गुरुवार को ही भारतीय सेलेब्स ने सभी तरह से फंड और मेडिकल सप्लाई जरूरतमंदों को डोनेट करने का प्रण लिया। इसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत की कई हस्थियां जुड़ी हुई हैं।

ऋतिक रोशन, हिमा दास, पीवी सिंधु, प्रभास, महेश बाबू, कपिल शर्मा आदि सभी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डोनेशन दी।

अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़-

भारतीय सेलेब्स में सबसे बड़ा दान अक्षय कुमार ने ही दिया है। 25 करोड़ रुपए अक्षय कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में जमा करवाए हैं। पीएम मोदी की तरफ से फंडिंग को लेकर पहल की गई थी। उन्होंने ट्वीट कर इस वक्त लोगों से डोनेट करने का आग्रह किया था। इसी बीच अक्षय कुमार ने ये ऐलान किया है कि उन्होंने 25 करोड़ रुपए का दान पीएम फंड में किया है। इस दान के साथ ही अक्षय सबसे ज्यादा राशी देने वाले सेलेब बन गए हैं।


यकीनन अक्षय का दिल काफी बड़ा है और उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो इस बीमारी से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आगे आए रजनीकांत-

बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा ने की थी शुरुआत-

बॉलीवुड की बात करें तो ऋतिक रोशन, कपिल शर्मा ने सबसे पहले शुरुआत की। कपिल शर्मा ने जहां 50 लाख रुपए डोनेट किए वहीं ऋतिक रोशन ने बीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए N95 और FFP3 मास्क डोनेट किए। इसके लिए ऋतिक रोशन ने 20 लाख रुपए का फंड महाराष्ट्र सरकार को डोनेट किया।

कपिल शर्मा ने खुद डोनेट किया और उसके बाद लोगों से भी डोनेट करने की अपील की है।

बाहुबली ने दिए 4 करोड़-

बाहुबली यानी प्रभास ने 4 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। इसमें 3 करोड़ प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड और 50-50 लाख चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड आंद्रप्रदेश औऱ तेलंगाना में दिया है। 

महेश बाबू ने इस मौके के लिए 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।

View image on Twitter



इसके अलावा, करण जौहर, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, भूमी पेडनेकर, आनंद एल राय, आयुष्मान खुराना, दिया मिर्जा आदि ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर इस तरह की अपील की कि लोग डोनेशन दें और ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकें। इसके अलावा, सनी देवल ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में 50 लाख का डोनेशन दिया है।

हालांकि, इन एक्टर्स ने कितना डोनेट किया है इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन हमें इतना तो पता है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

पीवी सिंधु ने भी दिया डोनेशन-

पीवी सिंधु ने भी इस मौके पर लोगों की भलाई के लिए डोनेशन दिया है। पीवी सिंधु ने  5-5 लाख का डोनेशन दिया । ये डोनेशन पीवी सिंधु ने सीएम रिलीफ फंड में दिया है। तेलंगाना और आंद्रप्रदेश दोनों ही रिलीफ फंड को ये डोनेशन गया है।

इसके अलावा, हिमा दास ने भी असम सरकार को एक महीने की तनख्वाह डोनेट की है। हिमा दास ने ये असम आरोग्य निधी अकाउंट में डोनेट किया है।

सचिन तेंदुलकर ने भी दिए 50 लाख-

सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख का डोनेशन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया है। इसमें उन्होंने 25 लाख का डोनेशन पीएम रिलीफ फंड और 25 लाख का डोनेशन सीएम रिलीफ फंड को दिया है।

इसके अलावा, इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने फेस मास्क डोनेट किए हैं।

नुसरत जहान ने भी कुछ दिनों पहले लोगों को फेस मास्क डोनेट किए थे।

भारत के सभी सेलेब्स अपनी-अपनी कोशिशें तेज़ कर चुके हैं। आने वाले समय में और भी सेलेब्स आगे आ सकते हैं जो राहत कार्यों के लिए कोशिशें तेज़ रखेंगे। जिस तरह के हालात इस वक्त देश में चल रहे हैं उन्हें देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त हमें कुछ नया करने की जरूरत है और साथ ही साथ हर उस निर्देश का पालन करने की जरूरत है जो सरकार ने अपनी गाइडलाइन्स में दिया है।

Leave a comment