Lockdown: भारतीय महिलाओं का बढ़ रहा बोझ.घर से काम नहीं, दफ्तर खुलने का इंतजार कर रहे है। सर्वे

कोरोना (Corona) की महामारी से दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है. भारत मे लॉकडाउन (Lockdown) को 2 महीने हो जा रहे हैं. इसमे लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे हैं, नौकरी पेशा से लेकर व्यापारियों तक सभी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में ज़्यादातर चीज़ों पर छूट है. लेकिन जीवन को पूरी तरह पटरी पर आने में अभी देर है. ऐसे में लोगों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है. हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि 61% भारतीय मानसिक दबाव का शिकार हो रहे हैं.

मिलेनिअल्स इंडिया द्वारा किये गए इस सर्वे में  जेन ज़ी यानी 1997 से 2020 के बीच पैदा हुए लोगों और मिलेनिअल्स यानी 1981 से 1996 के बीच हुए 600 लोगों से ऑनलाइन सवाल किए गए. अप्रैल से मई के बीच हुए इस सर्वे में सामने आया की 27% जेन जी और 19% मिलेनिअल्स के  मानिसक स्वास्थ्य पर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है.

Leave a comment